रायवाला/ऋषिकेश, (चित्रवीर क्षेत्री)।
अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्मृति वन में रेखा तिवाड़ी ने स्वर्गीय डॉ डीएन तिवाड़ी की पुण्य स्मृति में परिजनों के साथ पहुँच कर पौधा रोपण किया।
शनिवार को अल्मोड़ा निवासी रेखा तिवाड़ी ने स्वर्गीय डॉ डीएन तिवाड़ी की पुण्य स्मृति में परिजनों के साथ पहुँच कर पौधा रोपण किया। समूह के अध्यक्ष एवं स्मृतिवन के संरक्षक विनोद जुगलान ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से ऋषिकेश हरिद्वार बाईपास मार्ग पर ऋषिकेश वन क्षेत्र की लाल पानी वनबीट अंतर्गत दो हेक्टेयर वनभूमि पर वर्ष 2019 में 16 जून को स्मृतिवन की स्थापना की गई थी।जिसका उद्देश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति आत्मीयता लाना है।यहाँ लोग अपनों की मधुर और पूर्वजों की पुण्य स्मृति सहित जन्मदिन, शादी विवाह की वर्ष गाँठ सहित सेवा निवृति के अवसर पर पौधा रोपण कर उस क्षण को जीवन्त कर सकते हैं।पौधों के संरक्षण का कार्य समूह द्वारा किया जाता है।जिसमें सरकारी गैरसरकारी संगठन भी पर्यावरण संरक्षण में सहयोग कर सकते हैं।वर्तमान में जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में गठित जिला गंगा सुरक्षा समिति द्वारा कार्यों की समीक्षा की जा रही है। नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जैविक खाद प्लांट और टीएचडीसी की ओर से प्रिफेब्रिकेटिड शौचालय एवं विधायक निधि से सौर ऊर्जा प्रकाश व्यवस्था की गयी है।स्मृतिवन के सौंदर्यीकरण के लिए योजना बनाई जा रही है। वृक्षारोपण में रेखा तिवारी,ओजस्विनी तिवारी, नवनीत चंदर, सुधीर श्रीवास्तव, वनविभाग के अनुभाग अधिकारी वन स्वयम्बर कण्डवाल, वनबीट अधिकारी राजेश बहुगुणा, वनकर्मी मोहित कुमार, शिवा कुमार, चीनू आदि मौजूद रहे।