रायवाला सरोकार,(चित्रवीर क्षेत्री)
छिद्दरवाला में रायवाला पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के मातहत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने जागरूकता जीवन रक्षा कवच है का संदेश देते हुए 30 लोगों को हेलमेट भी बाँटे।
सोमवार को स्थानीय समाजसेवी व ऋषिकेश मण्डी समिति के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नेगी के विशेष प्रयासों से रायवाला पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत छिद्दरवाला मेन चौक में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुँचे डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने इस अवसर पर कहाँ कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सबसे पहले आम लोगों को परिवहन नियमों की जानकारी होना बहुत जरुरी है और उसका पालन करके अपने अमूल्य जीवन को सुरक्षित करना चाहिए।
दूसरे वक्ता क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व ऋषिकेश मण्डी समिति के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि सड़क पर चलने वाले दुपहिया वाहन चलाकों को हेलमेट पहनना बहुत जरुरी है। साथ ही नाबालिगों के मामले में अभिवावकों का जागरूक होना बहुत जरुरी है।
रायवाला के थानाध्यक्ष कुलदीप पन्त ने बताया कि सभी को सड़क सुरक्षा जागरूकता के माध्यम से बताए जाने वाले सुरक्षा नियमों का पालन करना बहुत जरुरी है। पुलिस का उदेश्य चालान करना ही मकशद नहीं होता, पुलिस द्वारा चालान काटना भी लोगों के जीवन को बचाने का एक हिस्सा है। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में 30 लोगों को हेलमेट वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन जोगीवालामाफ़ी के प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा ने किया। इस अवसर पर छिद्दरवाला व्यापार सभा के अध्यक्ष धनराज सिंह रावत, चकजोगीवाला के प्रधान भगवान सिंह महर, छिद्दरवाला की प्रधान कमलदीप कौर, भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शमा पंवार, सरदार अरजिन्दर सिंह, कुशाल सिंह पोखरियाल, शैलेन्द्र रांगड़, हरीश पैन्यूली, आयुष रावत, चन्द्रवीर सजवाण, धर्म सिंह, योगेन्द्र सिंह, कुलबीर बिष्ट, रोशन कुड़ियाल आदि मौजूद थे।