रायवाला, दैनिक सरोकार।
द्वितीय श्री डी डी मेमोरियल अंडर -16 क्रिकेट टूर्नामेंट मे दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल मुकाबला आयुष क्रिकेट अकादमी और निम्बस क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। जिसमें मैच निम्बस क्रिकेट अकादमी ने 46 रन से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी निम्बस क्रिकेट अकादमी ने हर्षवर्धन के 60 रन और सैफ अली के 31 रन की बदोलत 45 ओवर मे 9 विकेट खोकर 223 रन बनाए। वही आयुष क्रिकेट अकादमी की तरफ से जतिन ने 4 विकेट अपने नाम किए। जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयुष क्रिकेट अकादमी 41.4 ओवर मे 177 पे ऑल आउट हो गई । आयुष की तरफ से आदर्श ने 78 रन और सूर्यांश ने 32 रन का योगदान दिया , वही निम्बस की तरफ से हर्षवर्धन ने 4 विकेट अपने नाम किए । हर्षवर्धन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया ।
दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला दून बलूनी क्रिकेट अकादमी और एसेक्स क्रिकेट अकादमी दिल्ली के बीच खेला गया। जिसमें मैच को एसेक्स क्रिकेट अकादमी ने 4 विकेट से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दून बलूनी क्रिकेट अकादमी 32.5 ओवर मे 10 विकेट खोकर 119 रन पर ढेर हो गई। दून बलूनी क्रिकेट अकादमी की तरफ से अंशुमान ने स्वार्धिक 25 रन बनाए। वही एसेक्स की तरफ से विदित ने 5 विकेट अपने नाम किए। जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसेक्स क्रिकेट अकादमी ने तनय के 45 रन की बदौलत 6 विकेट खोकर 35.1 ओवर मे लक्ष्य को हासिल कर लिया। विदित को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।
आज आयुष क्रिकेट अकादमी में फाइनल मुकाबला निम्बस क्रिकेट अकादमी और एसेक्स क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जाएगा ।
इस मौके पर आयुष क्रिकेट अकादमी के संस्थापक विक्रम देशवल और टूर्नामेंट के आयोजक अनिल वर्मा, शीतल सिंह, भूपेंद्र चिल्लर , हिमाचल यादव और मैच ऑफिशियल्स चाहत मिश्रा, राहुल रावत, पंकज कश्यप, दीपक कश्यप, आशीष पांडे, अभिषेक उपेरती आदि मौजूद रहे।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला आयुष क्रिकेट अकादमी और निम्बस क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया

Leave a comment
Leave a comment