ऋषिकेश,(चित्रवीर क्षेत्री)।
भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक रायवाला स्थित एक रिसोर्ट में शुरू हो गयी है। बैठक के पहले दिन प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम, सह प्रभारी रखा वर्मा व प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की उपस्थिति में शुरू बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व संगठन की भावी कार्ययोजना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
रविवार को भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक रायवाला स्थित एक रिसोर्ट में शुरू हो गयी। बैठक का शुभारम्भ प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यन्त गौतम प्रदेश अध्यक्ष व सहप्रभारी रेखा वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर की।
बैठक में दुष्यंत गौतम ने कहा कि सांगठनिक प्रक्रिया के तहत आयोजित होने वाली इस बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं व पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हो रही है । जिसमे बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम, एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रमों की कार्ययोजना, जी 20 में भारत की अध्यक्षता आदि महत्वपूर्ण एवं सामाजिक भागीदारी के कार्यक्रम प्रमुख रूप से बैठक में चर्चा होगी। उन्होंने आगे कहा कि आज देश मजबूत हाथों में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का पूरी दुनिया लोहा मान रही है। इसका ताज़ा उदरहरण सऊदी अरब अमीरात द्वारा पाकिस्तान को फटकार लगाना और कहना पाकिस्तान अपनी हद में रहे कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।
बैठक के प्रथम सत्र में प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि हमे समाज के सभी वर्गों व क्षेत्रों के लोगों के साथ अपना अधिक समन्वय बनाकर काम करना है । उनके धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व महत्वपूर्ण महापुरुषों व दिवस को संज्ञान में रखते हुए पार्टी के कार्यक्रमों का आयोजन करना है। जिससे पार्टी आम लोगों के बीच और अधिक लोकप्रिय व विस्तार हो सके।
बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, प्रदेश मिडिया प्रभारी मनवीर चौहान, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, नीलम चमोली, खिलेन्द्र चौधरी, देवेन्द्र नेगी, दिनेश पयाल, संजीव चौहान, चेतन शर्मा, राजेश जुगलान, गणेश रावत, शिवानी भट्ट, लक्ष्मी गुरुंग, बीना बंगवाल, कमलेश भण्डारी, कमला नेगी आदि मौजूद रहे।