रायवाला/ ऋषिकेश (चित्रवीर क्षेत्री)।
विद्युत समस्या समाधान शिविर में दर्जनभर उपभोक्ताओं के विद्युत समस्याओं का समाधान किया गया। जिसमें अधिकतर मामले जर्जर पॉल व लम्बे स्पान की समस्याएं थी।
उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन की ओर से उपभोक्ताओं के विजली से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान को विद्युत समस्या समाधान शिविर आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत ग्राम प्रतीतनगर में एक दिवसीय विद्युत समस्या समाधान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारम्भ ग्राम प्रधान अनिल कुमार व विभागीय अधिशासी अभियन्ता शक्ति प्रसाद ने संयुक्त रूप से रीबन काटकर किया। इसा अवसर पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं के समाधान के लिए सरकार ने ग्राम स्तर पर विभाग के माध्यम से शिविरों का आयोजन करवा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं विद्युत सम्बन्धी समस्याओं को शिविर में आकर समाधान करवा लेना चाहिए।
उर्जा निगम के रायवाला उपखण्ड अधिकारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में एक दर्जन उपभोक्ताओं के विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का समाधान किया गया है। उन्होंने बताया ज्यादातर समस्याएं जर्जर पोल और लम्बे स्पान की समस्याएं थीं।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने सत्यनारायण की ओर से आ रही 33 केवी लाईन को आबादी के बीच से हटाने व प्रतीतनगर के विभिन्न क्षेत्रों व वार्डों में जर्जर स्थिति के पोलों को बदलवाने, झूलते तारों को खिंचवाने और कई स्थानों पर नए पोल लगाने की माँग करते हुए अधिशासी अभियन्ता शक्ति प्रसाद को ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर विभागीय सहायक अभियन्ता (मीटर) एसएस रावत, अवर अभियन्ता सुदेश शर्मा, दीपक भट्नागर, अवर अभियन्ता विपिन कोठियाल, गोपाल नेगी, उपप्रधान अन्जना अनिल चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, जिला योजना समिति सदस्य राजेश जुगलान, तारा प्रसाद शर्मा, आशु सैनी, सुशील कुमार, अजय गिहार, चंद्रकांता बेलवाल, धनवान सिंह रावत, आनन्द नागर, शुभम राणा आदि मौजूद रहे।