रायवाला/ऋषिकेश, (चित्रवीर क्षेत्री)।
ग्राम सभा हरिपुर कला के पंचायत भवन में विद्युत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों लोगों के विद्युत समस्याओं का हुआ समाधान।
बुद्धवार को ग्राम हरिपुरकलां में उर्जा निगम द्वारा ग्रामीणों की विद्युत सम्बन्धित समस्याओं के समाधान को लेकर एक दिवसीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ विभागीय अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद व ग्राम प्रधान गीतांजली ज़खमोला ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर सिविल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गीतांजली जखमोला ने कहा कि जन समस्या निवारण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पंचायत स्तर पर विद्युत समाधान शिविर लगाया जा रहा है। सभी को अपनी समस्या शिविर के माध्यम से समाधान करवाना चाहिए। शिविर में जर्जर हुए विद्युत पोलो को बदलने और ग्रामीणों के खेतों के ऊपर से गुजर रही लाइनों को शिफ्ट करने की माँग की। बंच केवल और ट्रांसफार्मरों के क्षमता बढ़ाने एवं आवश्यक स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगाने की माँग भी ग्रामीणों ने प्रमुखता की। ग्राम प्रधान गीतांजली ज़खमोला ने ज्ञापन के माध्यम से ग्राम पंचायत से जुड़ी बिजली सम्बन्धित समस्याओं को अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद के समक्ष रखा। जिसमें झूलते तारों, जर्जर पोलों को बदलने, बंच केवल डालने, कम क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाने और आवशयक स्थानों पर नए ट्रांसफार्मर लगाने की माँग की गयी है। शांति मार्ग मोहल्ले में बंच केवल लगाने एवं घरों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों को हटाने और भगत सिंह कॉलोनी, गंगा सूरजपुर कॉलोनी में क्षतिग्रस्त पोलों को बदल कर नए विद्युत पोल लगाने की मांग की गयी। शिविर में ग्रामीणों के विद्युत संयोजन, मीटर सम्बन्धी समस्याओं व बिजली बिलो से संबंधित समस्याओं का समाधान मौके पर ही अधिकारियों द्वारा किया गया।
शिविर में जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, उपखंड अधिकारी राजीव श्रीवास्तव,अवर अभियन्ता सुरभि सैनी, अवर अभियंता रूबी, दीपक भटनागर, उपप्रधान मनोज शर्मा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज ज़खमोला, ईडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र ग्वाड़ी, पंचायत सदस्य सुधा भट्ट, विक्रम सिंह रावत, राकेश डोबरियाल, चंद्र मोहन शर्मा, राजीव गौड़, सागर रावत, रवि पाल आदि मौजूद रहे।