गढ़वाली भड्डू दाल भात का भव्य आयोजन।
रायवाला/ऋषिकेश, (चित्रवीर क्षेत्री)।
गढ़वाल महासभा व गढ़भूमि सांस्कृतिक विकास चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गढ़वाल की प्रसिद्ध भड्डू दाल भात का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के गढ़वाल कुमाऊ की लोक संस्कृतिक पर आधारित सांस्कृतिक पेश किए गए।
रविवार को गढ़वाल महासभा व गढ़भूमि सांस्कृतिक विकास चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतीतनगर स्थित बनखण्डी मन्दिर प्रांगण में गढ़वाल की प्रसिद्ध भड्डू दाल भात का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के गढ़वाल, कुमाऊ की लोक संस्कृतिक पर आधारित सांस्कृतिक पेश किए गए। जिसमें गढ़वाल कुमाऊ की पारम्परिक व पौराणिक वाद्ययन्त्रों की जानकारी, मांगलिक कार्यों, शुभ अवसरों व पर्व में गाए जाने वाले लोक गीतों के सम्बन्ध में बताया गया और लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत सामूहिक गीत और नृत्य पेश किए गए। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भड्डू डाल भात का आनन्द लिया। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष विक्रम ताड़ियाल ने बताया कि गढ़वाल महासभा का रायवाला में यह पहला आयोजन है। आने वाले समय में गढ़वाल कुमाऊ की पौराणिक, पारम्परिक रीति रीवाजों और संस्कृति को नयी पीढ़ी के बीच पहुंचने का कार्य करेंगे।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, उपप्रधान अंजना अनिल चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, रमन रांगड़, अन्जु बड़ोला, मोहन कण्डवाल, मुकेश भट्ट, राकेश मैंडोली, दर्शन सिंह नेगी, अंकित खंकरियाल, गणेश रावत, बीर सिंह चौहान, प्रताप सिंह गुसाईं, प्रेम सिंह नेगी, कुलदीप सिंह नेगी, संजय पोखरियाल, नवीन चमोली, अनिल डबराल, पार्वती रतूड़ी, कमलेश भण्डारी, भागीरथी भट्ट, बीना बंगवाल, अनीता भट्ट, प्रिया क्षेत्री, सरस्वती चमोली, माया डबराल, सुषमा, पूनम सती आदि मौजूद रहे।