रायवाला(दैनिक सरोकार): संत ओमकारानन्द की 96 वीं जयंती पर श्री ओंमकारानन्द ट्रस्ट की ओर से स्वामी राम प्रकाश चेरिटेबल हॉस्पिटल हरिद्वार के सहयोग से भागीरथी विद्यालय हरिपुरकलां में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ, जिसमे 126 ग्रामीणों का स्वास्थ्य व नेत्र जांच कर दवा वितरित की गयी।
शनिवार को आयोजित शिविर का शुभारंभ श्री मां मिशन की संस्थापिका माता तारा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सक्षम लोगों को समाज की मदद के लिए आगे आना चाहिए उन्होंने जोशीमठ आपदा के लिए भी चिकित्सा तथा राशन पहुंचाने के लिए आगे आने की बात कही। वहीं शिविर मे स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल अस्पताल के डा. भुगन सैनी व डा. विवेक कुमार तथा श्री मां मिशन मुंबई से आये फिजिशियन डा. सुंदर और डा. राहुल फेरवानी ने भी रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा वितरित की। इस दौरान ज्यादातर ग्रामीणों में मौसमी रोग से ग्रसित मिले। कुछ गम्भीर रोग से पीड़ित रोगियों को आगे निःशुल्क इलाज के लिए ज्वालापुर हरिद्वार स्थित अस्पताल में बुलाया गया है। श्री ओंकार आनंद ट्रस्ट के मैनेजर सीआर उपेंद्र राव (बालगोपाल जी) ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से हरिपुरकलां स्थित श्री मां कन्या विद्यालय में प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर होगा जिसका स्थानीय ग्रामीण लाभ उठा सकते हैं।
इस दौरान ट्रस्टी मंजू तेजवानी, प्रवीन तेजवानी, रेनू खन्ना, वंदना सारस्वत, नीता उपाध्याय, फार्मेसिस्ट सुनील व अजय तथा अंकित राणा, राशि अरोड़ा, अंकित कुमार, मोहन, संगम सैनी के आदि रहे।