रायवाला /ऋषिकेश,(चित्रवीर क्षेत्री)।
खदरी स्थित नालन्दा शिक्षण संस्थान में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाईस्कूल परिषदीय परीक्षा -2022 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए गए ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आरपी कलूड़ा एवं विद्यालय प्रबन्धक महावीर प्रसाद उपाध्याय ने मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को चेक प्रदान किए । इस दौरान उन्होंने बताया कि इस वर्ष 9 विद्यार्थियों ने विद्यालय से हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं में दिव्यांशी उपाध्याय 473 अंकों के साथ मेरिट में 21वाँ स्थान, साक्षी 469 अंकों के साथ मेरिट में 25वाँ स्थान, राखी, हेमा गैरोला, दिव्यांशी रयाल, अनामिका चौहान, आरती, खुशी नेगी, मोनिका चौहान की माताओं को सम्मानित किया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि इस पुरुष्कार का उद्देश्य बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करना है ताकि वे परिषदीय परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करें और उनके सम्मान के साथ साथ उनकी उपलब्धियों के कारण उनके माता-पिता का भी मान सम्मान हो । प्रबन्धक महावीर उपाध्याय ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों में उत्साह के साथ साथ उन्हें अच्छा करने के लिए प्रेरणा मिलती है।
इस कार्यक्रम में सुबोध रावत, इसम सिंह सैनी, राजेश पयाल, पुष्पा कलूड़ा, टेक सिंह राणा, वीरेन्द्र रयाल, अरविन्द बडोनी, विक्रम सिंह नेगी, प्रवेश सकलानी, पूनम ध्यानी, भावना जोशी, लवली रतूड़ी आदि मौजूद रहे।