रायवाला/ऋषिकेश, (चित्रवीर क्षेत्री):
क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74वाँ गणतन्त्र दिवस, सभी सरकारी अर्धसरकारी व निजी कार्यालयों, विद्यालयों में झण्डारोहण किया गया।
वृहस्पतिवार को रायवाला क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास के साथ 74वाँ गणतन्त्र दिवस मनाया गया। क्षेत्र के सभी सरकारी अर्ध सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में झण्डारोहण कर मिष्ठान वितरण किया गया। विभिन्न विद्यालयों में देशभक्तिपूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और आजादी व शहीदों पर आधारित निबंध प्रतियोगिताओं, लघुनाटिका मंचन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। झण्डारोहण में ग्राम पंचायत प्रतीतनगर में ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल, रायवाला में सागर गिरी, गोहरीमाफी में रोहित नौटियाल, खाण्ड रायवाला में शंकर दयाल धनै, हरिपुरकलां में गीतांजली जखमोला, साहबनगर में ध्यान सिंह असवाल, जोगीवाला माफी में सोबन सिंह कैंतुरा, चकजोगीवाला में भगवान सिंह मेहर, खैरीकलां में चन्द्र मोहन पोखरियाल व खैरिखुर्द में विजयराम पेटवाल ने अपने अपने पंचायत कार्यलयों में झण्डारोहण किया। इसी तरह थाना रायवाला में उपनिरीक्षक नीरज कुमार त्यागी, राजकीय इंटर कालेज रायवाला में प्रधानाचार्य विजयमल यादव, सत्येश्वरी देवी मेमोरियल इंटर कालेज में आरपी मैठाणी, केन्द्रीय विद्यालय में प्राचार्य रमेश शर्मा, सम्पति देवी पब्लिक स्कूल में सरस्वती चमोली, शहीद भगत सिंह स्मारक में राम गोपाल बालोदी व पूर्व सैनिक संगठन के कार्यलय में अध्यक्ष डीडी जोशी ने झण्डारोह किया और गणतन्त्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरी दुनिया में हमारे देश का संविधान सबसे लोकतान्त्रिक मना गया है। जिसकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्यों में बबीता रावत, ज्योति जुगलान, अमर खत्री, उत्तरा कालूड़ा, बिरेन्द्र सिंह, कैप्टन गंगा प्रसाद उनियाल, देवेन्द्र सिंह नेगी, अर्जिन्दर सिंह, हर्षमणी लस्याल, पूरण सिंह रावत, देवेन्द्र दत्त जोशी, मदन सिंह रावत, सत्यपाल सिंह सैनी, राजेश जुगलान, गणेश रावत, ऋषिराम शर्मा, आशु सैनी, राज कठायत, महावीर प्रसाद सेमवाल, धूम सिंह खंडेलवाल, साक्षी सुन्द्रियाल, कान्ति नौटियाल, सरिता गैरोला, सपना गोसाईं, लक्ष्मी गुरुंग, माया डबराल व सुषमा आदि मौजूद रहे।