रायवाला/ऋषिकेश,(चित्रवीर क्षेत्री)।
राइका रायवाला का सात दिवसीय एनएसएस शिविर हनुमान चौक स्थित प्राथमिक विद्यालय में हुआ प्रारम्भ। जिसमें पहले दिन विभिन्न लोक संस्कृतियों पर आधारित कार्यक्रमों क आयोजन किया गया और आगामी सात दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी।
शुक्रवार को राजकीय इन्टर कालेज रायवाला का सात दिवसीय एनएसएस शिविर प्राथमिक विद्यालय हनुमान चौक में प्रारम्भ किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल व विद्यालय के प्राचार्य विजयमल यादव ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम में बोलते हुए अतिथियों ने कहा कि नवयुवक युवतियों में अनुसाशन, कर्तव्य, व्यक्तित्व विकास व राष्ट्र के प्रति सेवाभाव की भावना जगाने के उदेश्य से एनएसएस के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित किया जाता है। शिविरों के आयोजनों के माध्यम से छात्र छात्राओं को अनुसाशन, कर्तव्यबोध, सेवभाव के साथ समाज में चली आ रही कुरीतियों के खिलाफ जागरूक करने का काम करना होगा और अपने आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई, स्वच्छता व पर्यावरण शुद्धता के लिए काम करना चाहिए।
उद्घाटन कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी रश्मि चौधरी ने बताया कि हमारा उत्तराखण्ड, स्वच्छ उत्तराखण्ड, नशामुक्त उत्तराखण्ड के मूल उदेश्य के साथ पुरे सप्ताह विभिन्न स्वच्छता, अनुसाशन, , संस्कृति आदि पर आधारित कार्यक्रमों के साथ दो फरवरी को समापन किया जाएगा। शिविर में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नेपाली, गढ़वाली, कुमाऊनी, पंजाबी, राजिस्थानी व बंगाली आदि विभिन्न बोली भाषाओं के लोक नृत्य व गायन प्रस्तुत किए। जिन्हें उपस्थित लोगों द्वारा खूब सराहा गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सत्ये सिंह राणा ने किया और इस दौरान चन्द्र मोहन ममगाईं, मनीषा खेमान, मनोरमा चौहान, सरिता परमार, मंजू धामी सहित आनन्द देव, अंश पोखरियाल, गौरव शाही, मनीष, मोहमद जैद, आयुष खड्का, प्रीति, रिया, रूद्र रणाकोटी, महिमा क्षेत्री, अंकिता, आकांक्षा राणा, निकिता चौहान, मोनिका राणा, प्रांजल, साक्षी रावत आदि स्वयंसेवी मौजूद थे।