रायवाला, सरोकर।
हरिद्वार ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेपाली फार्म के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने 10 बाइक स्कूटी सहित एक कार को अपनी चपेट में लेकर क्षतिग्रस्त कर दिया। बेकाबू ट्रक के चपेट में आकर एक युवक घायल हुआ।
वृहस्पतिवार को हरिद्वार ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग में नेपाली फार्म के पास एक मोटर साइकल शो रूम में एक बेकाबू ट्रक संख्या यूके 18 सीए 5405 ने जबरदस्त टक्कर मर कर रौंद दिया जिससे वहां खड़े 10 स्कूटी, मोटरसाइकल व एक कार उसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। शो रूम के वर्कशॉप में काम करने वाले युवक अभिषेक कश्यप घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया।
रायवाला के थानाध्यक्ष कुलदीप पन्त ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को मेडिकल के लिए भेज दिया है।संभवतः चालक ने नशा किया हुआ था। ट्रक चालक के अनुसार ट्रक का स्टेयरिंग लॉक हो जाने से ट्रक एक तरफ चला गया।